गुरुवार, 7 फ़रवरी 2013

वैचारिक क्रांति अभियान

आज समाज भ्रष्टाचार , आतंकवाद , अत्याचार एवं व्यभिचार से आहात है ,इन विषयों को ध्यान में रखते हुए एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आर्य वीर दल द्वारा वैचारिक क्रांति अभियान चलाया जा रहा है , इस के अंतर्गत नगर एवं गाँव में स्थान स्थान पर अर्थात विद्यालयों , संस्थानों , विद्यापीठों चौपालों , धर्मशालाओं मंदिरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय प्राचीन वैदिक संस्कृति सभ्यता एवं मान्यताओं के साथ साथ नैतिक कर्त्तव्य , सदाचार परिवार , समाज , राष्ट्र के प्रति कर्त्तव्य एवं आत्मोन्नति के साधनों से अवगत कराया जा रहा है आप सभी मित्रों से निवेदन है आप भी इस तरह के कार्यक्रम अपनी सामर्थ्य के अनुसार आपने क्षेत्र में आयोजित करें .जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके धन्यवाद

सुख कैसे मिलाता है

आज के मनुष्य के मस्तिष्क में एक बात बैठ गयी है की कैसे भी हम धन इकठ्ठा कर लें सुख तो हम धन से खरीद लेंगें . मैं ऐसे व्यक्तियों से कहना चाहता हूँ की यदि धन से सुख मिलाता तो सभी धनवान सुखी होने चाहिए तथा सभी निर्धन दुखी होने चाहिए .लेकिन ऐसा नहीं होता ; कुछ धनवान दुखी हैं तथा कुछ निर्धन सुखी भी हैं तो हमारे सामने एक प्रश्न आया की फिर सुख किससे मिलाता है तब इसके उत्तर में हम कहेंगे की सुख सत्य न्याय परिश्रम और परोपकार से मिलाता है . अर्थात वेदानुकुल व्यव्हार करने से सुख तथा परम सुख आनंद मिलाता है . इसलिए सभी को सत्य न्याय से युक्ता व्यवहार करते हुए परिश्रम से धन कमाना चाहिए और अपनी सामर्थ्य के अनुसार परोपकार भी करना चाहिए .तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है

रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक काढ़ा ( चूर्ण )

रोग_प्रतिरोधक_क्षमता_वर्धक_काढ़ा ( चूर्ण ) ( भारत सरकार / आयुष मन्त्रालय द्वारा निर्दिष्ट ) घटक - गिलोय, मुलहटी, तुलसी, दालचीनी, हल्दी, सौंठ...